Ranchi Death News: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से एक व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद हुआ। बता दें कि स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव पानी के ऊपर आता देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। शव की पहचान सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी आसिफ के रूप में हुई। आसिफ चार दिनों से लापता (Missing) था।
परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।