13 जनवरी को धनबाद आ रहे PM मोदी, झारखंड में चुनावी शंखनाद के लिए BJP…

नेता प्रतिपक्ष सह BJP के चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी (Amar Bauri) ने भी निरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के 13 जनवरी को धनबाद आने की बात कही

News Aroma Media
1 Min Read

PM Modi Dhanbad : झारखंड में लोकसभा के चुनावी (Lok Sabha Election) शंखनाद के लिए BJP सक्रिय हो चुकी है। इसका संकेत PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 13 जनवरी को धनबाद आगमन से मिल रहा है। शॉर्ट नोटिस पर PM के संभावित धनबाद दौरे को लेकर पार्टी सक्रिय हो गई है।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रविवार को धनबाद में तीन लोकसभा क्षेत्रों धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद के अलावा संगठन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है।

सिंदरी में हर्ल प्रतिष्ठान का कर सकते हैं उद्घाटन

इधर, नेता प्रतिपक्ष सह BJP के चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी (Amar Bauri) ने भी निरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के 13 जनवरी को धनबाद आने की बात कही है। संकेत दिया गया है कि सरकारी कार्यक्रम में PM शामिल हो सकते हैं। सिंदरी में हर्ल प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर सकते हैं।

Share This Article