Ranchi Crime News: रांची की लोअर बाजार थाना (Lower Bazaar Police Station) पुलिस ने नगर निगम की पानी टंकी के पास से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहम्मद आसिफ अंसारी बताया गया है। वह डोरंडा थाना क्षेत्र के हाथीखाना का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक ब्लू रंग की स्कूटी बरामद की गई है।
City SP राजकुमार मेहता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश जो ब्लू रंग का जैकेट और ब्लू जिस पहना हुआ है, वह ब्लू रंग का स्कूटी से और वह लोअरबाजार थाना के नगर निगम पानी टंकी के बगल से जाने वाले रास्ते में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही नगर निगम पानी टंकी के पास पहुंची तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे टीम ने पकड़ लिया।