Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने का मेगा प्लान है। स्मार्ट सिटी में बिजनेस के लिए जमीन की नीलामी कर निजी निवेशकों को जमीन आवंटित करनी है। इस दृष्टि से देखा जाए तो मिल रही जानकारी के अनुसार, जल्द कुछ निवेशकों को जमीन आवंटन का काम हो जाएगा।
बता दें कि स्मार्ट सिटी की कुल 656 एकड़ जमीन में से 375 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है।
3 फेज में की गई है नीलामी की प्रक्रिया
बताया जाता है कि अब तक हुई 3 चरणों की नीलामी में दर्जन भर निवेशकों को ही जमीन का आवंटन किया गया है।
एजुकेशन, वाणिज्यक, मिक्स यूज व अस्पताल, आवास निर्माण इत्यादि में निवेश करने की योजना आगे बढ़ रही है। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने स्मार्ट सिटी एरिया में 36 प्लॉट की नीलामी की प्रक्रिया की थी, जिसमें करीब 20-25 निवेशकों ने भाग लिया था। इसमें चार-पांच निवेशक निवेश के लिए योग्य हैं। इन्हें इसी माह जमीन दी जा सकती है।