ACB Ranchi : खूंटी थाना के SI श्रीकांत कुमार को ACB की टीम ने मंगलवार को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ कर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार माइनिंग एक्ट के एक मामले में उक्त पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। बताया गया कि उक्त व्यक्ति ने इसकी जानकारी एसीबी को दे दी।
मंगलवार दोपहर जब वह व्यक्ति घूस के रूप में पुलिस अधिकारी को 10 हजार रुपए सौंपा तो पहले से जाल बिछाए ACB की टीम ने घूस के रुपयों के साथ पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसकी पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने की।