Hit and Run Law in Palamu: मंगलवार को हिट एंड रन (Hit and Run Law) से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को ट्रक चालकों (Truck Drivers) ने पलामू (Palamu) जिले के छतरपुर में जमकर हंगामा किया।
चालकों ने सुबह से ही NH-139 के फोरलेन बाइपास को उदयगढ़ मोड़ और कर्मा कला पेट्रोल पंप के समीप जाम कर दिया था। इस दौरान ट्रक चालकों ने कई बसों में भी तोड़फोड़ की।
जाम के दौरान उस रास्ते से गुजर रहीं विधायक पुष्पा देवी (Pushpa Devi) की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस हमले में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हमले में उनके दो बॉडीगार्ड भी घायल हैं।
कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। गाड़ी पर हमले के बाद विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि छतरपुर शहर को Hijack कर ट्रक ड्राइवर गुंडागर्दी कर रहे हैं। इससे आम लोग परेशान हैं।
उन्होंने प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की मांग की है। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। सड़क पर उतरकर लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने SP से भी बात की है, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।