Ranchi Firing News: तुपुदाना थाना क्षेत्र (Tupudana Police Station) में आनंद कुमार सिंह उर्फ कालु के घर पर करीब 18 युवक हथियार से लैश होकर पहुंचे थे।
उसके बाद युवकों ने आनंद के बाहर पर छह राउंड फायरिंग (Firing) की। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खोखा बरामद किए। इसी के सात तीन Car भी जब्त किए।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जिसने फायरिंग की है, वह धुर्वा इलाके के किसी पार्षद का भतीजा सन्नी सिंह है।