ED Summons Sahibganj DC : झारखंड के कैबिनेट सचिव ने Sahibganj DC और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) को ED के समन पर ईडी को पत्र लिखा है।
इस पत्र के माध्यम से ED से उन मामलों की जानकारी मांगी है, जिनमें साहिबगंज के DC राम निवास यादव को तलब किया गया है।
इसके पहले DGP ने भी लिखा था पत्र
ऐसा बताया जा रहा है कि ED को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उस FIR के बारे में अस्पष्टता है,जिसमें डीसी और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को तलब किया गया था।
बता दें कि कुछ समय पहले भी DGP ने ED को ऐसा ही पत्र लिखा था, जब ED ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज में तैनात दो DSP प्रमोद मिश्रा और राजेंद्र दुबे को तलब किया था।