CBI Raid in Ranchi: गुरुवार को साहिबगंज के बरहेट में CBI की टीम 3 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड (Raid) डाल रही है। बरहेट, पेटखस्सा और बरहेट हाटपाड़ा में रेड डालने की सूचना है।
बताया जाता है कि टीम CSP संचालक बबीता देवी और बरहेट गर्ल्स स्कूल रोड स्थित उनके पति दीपक ठाकुर के घरों की तालाशी ले रही है। पेटखस्सा गांव में मनोज दास के घर दो Scorpio में सवार होकर करीब 6 CBI कर्मी पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई की।
हाई कोर्ट (High Court) के आदेश पर CBI ने केस दर्ज करने के बाद बीते 24 नवंबर से जांच शुरू की है। CBI टीम जांच के लिए अब तक यहां पांच बार पहुंच चुकी है।
1250 करोड रुपए का अवैध खनन
मामले में विजय हांसदा ने 30 जून 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था। दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था।
इसी केस को CBI ने टेक ओवर किया है।बता दें कि साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) व ED के गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले की जांच ED कर रही है।
इस जांच में आए तथ्यों को ED को CBI साझा करेगी। 3 जनवरी को इस केस में ED ने साहिबगंज के DC रामनिवास यादव, CM के सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।