Bihar CM Nitish Kumar Ramgarh: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब तीन फ़रवरी को रामगढ़ आयेंगे। पूर्व में 21 जनवरी को नीतीश ज़ोहार विशाल जनसभा (Nitish Johar Huge Public Meeting) में शामिल होने रामगढ़ आना था।
JDU के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने प्रदेश JDU कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है, उनके 100 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी इसे शताब्दी समारोह के रूप में मना रही है, इसके साथ ही 26 जनवरी के मद्देनज़र उनकी सरकारी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम की तिथि बढ़ा दी गयी है।
इस अवसर नीतीश ज़ोहार कार्यक्रम के संयोजक मधुकर सिंह, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सागर उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमिल, संजय सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।