Giridih News: जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के सेंट्रलपीठ में गुरुवार को मामूली विवाद में दो समुदायों (Communities) के बीच जमकर पथराव (Stone Pelting) हुआ। इसमें कुछ युवकों के जख्मी होने की बात सामने आई है।
सूचना पर पहुंचे SDPO अनिल सिंह, प्रोबेशनर DSP श्याम महतो और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने मामला शांत कराया। फिलहाल हालात सामान्य है और घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ जवान Camp कर रहे हैं।
बताया गया कि बुधवार की देर शाम करीब नौ बजे सेंट्रलपीठ के इस्लामिया चौक का एक युवक शिकवा मियां दुर्गा मंडप के समीप Mobile पर किसी से गाली-गलौच करते हुए बात कर रहा था।
दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई
इस दौरान सेंट्रलपीठ के दूसरे समुदाय का युवक धनु तूरी ने पहले उसे समझाया और फिर दुर्गा मंडप से दूर जाने को कहा।
इसपर दोनों के बीच हुई कहासुनी के दौरान धनु तुरी ने शिकवा मियां को एक थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर बाद शिकवा मियां कुछ लोगो के साथ आया और धनु तुरी को उसके घर की ओर दौड़ाया।
धनु बचने के लिए एक खटाल में घुस गया। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह दोनों तरफ के युवाओं के साथ माहौल को सामान्य करने का प्रयास ही चल रहा था कि पुनः दोनों ओर से पत्थरबाजी (Stone Pelting) शुरू हो गई।
इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से पथराव हुआ। जब पुलिस पहुंची तो हालात सामान्य हुए