Shibu Soren Birthday: CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) को 80वें जन्म दिवस (Birthday) के अवसर पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की।
JMM कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन (Shibu Soren) के आवास पर ढोल-नगाड़ों का साथ पहुंचे।
शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई भी थी। मौके पर दिशोम गुरु ने केक काटा। इस दौरान CM हेमंत सोरन (Hemant Soren), रूपी सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा परिवार के सदस्य मौजूद थे।