Poonam Pandey Maldives Boycott: मालदीव के बजाय लक्षद्वीप के प्रति आकर्षण और लोगों से वहां जाने की अपील। मालदीव का बहिष्कार मूवमेंट में अब बालीवुड भी कूद गया है। बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, कैलाश खेर, ईशा गुप्ता, अमिताभ बच्चन समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स मालदीव के बजाय लक्षद्वीप जाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अन्य भारतीय आइलैंड को अपनी वेकेशन ट्रिप में प्राथमिकता देने के लिए बोल रहे हैं।
इन सब के बीच एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने भी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें मालदीव में होने वाली शूटिंग को कैंसिल करने की बात चल रही है। उन्होंने इस चैट को शेयर करते हुए लिखा,”मुझे मालदीव में शूटिंग पसंद है लेकिन मैं अब कभी भी मालदीव में शूटिंग नहीं करूंगी। जब मैंने मालदीव में अपने अगले शूट को शेड्यूल किया, तब मैंने टीम से कहा था कि मैं शूट नहीं करूंगी अगर शूट मालदीव में फंसा तो।” पूनम पांडे ने आगे लिखा, “खुशनसीबी है, वे मान गए और अब लक्षद्वीप में शूटिंग करेंगे।” इसके बाद पूनम ने अपने ट्वीट में बताया कि वह अब लक्षद्वीप में शूटिंग प्लान कर रही हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “लक्षद्वीप से एक प्रोडक्शन कंट्रोलर या शूटिंग लोकेशन मैनेजर या गाइड की अर्जेंटली जरूरत है। कृप्या मुझे डायरेक्ट मैसेज करेंग। एक्सप्लोर इंडिया आइलैंड।”
इससे पहले पूनम पांडे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “हमारे देश और उनके नेताओं की गरिमा को बनाए रखना जरूरी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अनादर दिखाने वालों को निलंबित करने के फैसले के साथ मजबूती से खड़ी हूं। हमारे राष्ट्र के प्रति हमारी एकता और सम्मान हमेशा पहले आना चाहिए।”