ED Berlin Hospital Ranchi : राज्य के IAS अविनाश कुमार (Avinash Kumar) की पत्नी प्रीति कुमार (Preeti Kumar) शुक्रवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची है। एक अधिकारी ने बताया कि ED ने प्रीति कुमार से पूछताछ शुरू कर दी है।
इससे पूर्व बर्लिन अस्पताल (Berlin Hospital) मामले में ED ने प्रीति कुमार को 12 जनवरी को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर 10 जनवरी को समन किया था।
उल्लेखनीय है कि बीते पांच दिसंबर को ED ने Berlin Hospital का सर्वे किया था। ED के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी। अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है।