Amazon Republic Day Sale: अमेज़न पर रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) का आगाज़ होने वाला है। ये सेल 13 जनवरी की रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेल प्राइम मेंबर्स (Prime Members) के लिए लाइव रहेगी। 13 जनवरी की दोपहर के बाद इस सेल के ऑफर्स सभी के लिए मौजूद रहेंगे।
इन सामानों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर
इस सेल में आपको कई सारे टॉप ब्रैंड्स के सामानों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर (Bumper Discount Offer) मिलेगा जिसकी मदद से आपके हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। यहां हम आपके लिए Special Kitchen Appliances और होम से जुड़े सामानों और लेटेस्ट कलेक्शन पर मिल रही बंपर डील्स के बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा अगर आप SBI कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन या फिर Credit Card Transaction करते हैं, तो 10% तक का Instant Discount भी आपको मिल जाएगा। आइए अब आपको इस सेल में किचन अप्लायंसेज पर मिलने वाली छूट के बारे में बताते हैं।
होम और किचन अप्लायंसेज
आने वाले दिनों में कई त्यौहार आने वाले हैं और तो और वेडिंग सीजन भी जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो Amazon Great Republic Day Sale में आपको होम फर्निशिंग से जुड़े कई सारे आइटम बेहद सस्ते दाम पर मिलेंगे। इस सेल में आपको Bedsheet, Home Decor Items, Decorative Lights, Wall Decor, Spiritual Store, घर के लिए पेंटिंग और मूर्तियां कम दाम पर मिलेंगी। इसके साथ-साथ बेडशीट और पिलो पर आपको 70% तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा जहां से आप कंफर्टर और कूलजेल वाली पिलो भी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा कमरों को सुंदर बनाने में खास भूमिका निभाने वाले Curtain Set भी ₹500 से भी कम की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे। तो फटाफट आप भी अपनी लिस्ट को तैयार रखें ताकि सेल शुरू होने के बाद आपको खरीदारी करने में ज्यादा समय ना लगे और लेटेस्ट कलेक्शन आप सबसे पहले ऑर्डर कर सकें।
किचनवेयर और डायनिंग पर डिस्काउंट
किचन वेयर और कुकवेयर से जुड़े किसी भी सामान को आप Amazon Great Republic Day Sale से खरीद सकते हैं और यह आपको 50% तक की छूट के अलावा 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही मिलना शुरू हो जाएंगे। इस सेल में आप Cookware के आइटम, प्रेशर कुकर, Gas Stove, Water Bottle, Lunch Box, Dinner Ware, Storage Jar, Kitchen Tools, Glassware और बेक वेयर जैसे सामान बेहद ही सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे। इसके अलावा आपको Prestige Butterfly, Pigeon, Indus Valley, Virginal, Milton, Cello, Solara, Solimo, जैसे टॉप ब्रैंड्स के सामान भी इस सेल में मिलेंगे। इन सामानों की मदद से आपका कुकिंग टाइम काफी कम हो जाएगा और तो और हेल्दी और टेस्टी खाना बनाने में आपको ना तो ज्यादा गैस की खपत करनी पड़ेगी और ना ही समय की।
स्पोर्ट्स और फिटनेस के सामानों पर डिस्काउंट
स्पोर्ट्स फिटनेस और आउटडोर के आइटम भी काफी कम दाम पर मिलेंगे। इस सेल के दौरान आपको Cycling, Strength, Training Cardio, Badminton, Cricket, Fitness Accessories, Yoga, Football, Skating, Camping और Outdoor Simming और टेनिस से जुड़े सामान 80% तक की छूट पर मिलेंगे। अगर आपको अपनी ऑफिस या फिर किसी दूसरी जॉब से या बिजनेस से ज्यादा फुर्सत नहीं मिल पाती है और आप घर पर ही एक्सरसाइज करके फिटनेस रहना चाहते हैं, फिट रहना चाहते हैं तो आपको ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में ट्रेडमिल लगभग आधी से भी कम कीमत पर मिल जाएंगे।
सोफा, गद्दे और फर्नीचर भी डिस्काउंट
सोफा और मैट्ट्रेस यह दो चीज आजकल लगभग हर एक घर में पाई जाती है। यह न केवल आपके लिविंग एक्सपीरियंस को बढ़िया करते हैं बल्कि घर आए मेहमानों को बैठने के लिए एक अच्छी सुविधा भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा रात में सोने के लिए अगर आपके पास अच्छे क्वालिटी के गद्दे नहीं हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है और आपको गहरी नींद भी आने में दिक्कत होगी। इसलिए Amazon Great Republic Day Sale से आप 85% तक छूट पर बेहतरीन और लेटेस्ट डिजाइन वाले मजबूत सोफा, मैट्रेस जैसे सामान खरीद सकते हैं।
इन सभी सामानों की Easy मेंटेनेंस होती है और तो और यह आपको दो दिनों तक की Delivery Option के साथ मिल जाएंगे। बेस्ट सेलर Mattress, Office Chair, Sofa, Recliner, Bed, Wardrobe, Best Seller, Dining Set and Swing Chair के साथ आउटडोर फर्नीचर्स आपको 60% से लेकर 80% तक के डिस्काउंट पर मिल जाएंगे।