Ranchi News: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdeo) ने शुक्रवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से अपील की कि वे गैरकानूनी कार्यों के सहभागी ना बनें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी रूल बुक के मुताबिक संविधान और देश के कानून के अनुरूप ही कार्य करें। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री को ये नहीं भूलना चाहिए देश का कानून सर्वोच्च होता है।
प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी ने एक अति आपत्तिजनक पत्र ED को लिखकर अपने अफसरों को तलब किए जाने के मुद्दे पर जानकारी मांगी है।
प्रतुल शाहदेव ने कहा…
यह पत्र सीधे तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना है। प्रतुल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार (Hemant Government) अब गैर कानूनी रास्तों का सहारा लेकर भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ चल रहे केंद्र सरकार के मुहिम को रोकना चाहती है और अपने चहेते अफसरों को बचाना चाहती है।
प्रतुल ने कहा कि 27 जुलाई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने निर्णय में कहा था कि ED के समक्ष यह जवाबदेही नहीं होती कि वह जिस व्यक्ति को बुलाता है उसके साथ ECIR (एनफोर्समेंट केस इनफॉरमेशन रिपोर्ट) को साझा करे।
प्रतुल ने कहा कि ये मानना संभव नहीं है कि कैबिनेट सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट के इस अति महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि वो विधि-सम्मत कार्य करें।