ED Team Interrogated Preeti Kumar: शुक्रवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रीति कुमार (Preeti Kumar) से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, उन्हें 10 दिनों के बाद दोबारा जांच एजेंसी फिर बुला सकती है। बर्लिन अस्पताल (Berlin Hospital) की भूमि से जुड़े सभी दस्तावेजों को ED के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है।
पहले 3 जनवरी को ही बुलाया गया था
बता दें कि ED ने प्रीति कुमार को बीते 28 दिसंबर 2023 को समन (Summon) भेजकर 3 जनवरी को उपस्थित होने को कहा था। इसके बाद प्रीति कुमार ने ED को पत्र भेजकर यह बताया कि वह अपने परिवार के साथ केरल में छुट्टियों पर आई हैं, ऐसे में छह या सात जनवरी को रांची लौटेंगी।
5 दिसंबर को ED ने बर्लिन अस्पताल का सर्वे किया था। अस्पताल की जमीन की मापी भी की गई थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था