झारखंड :पहले पति की मौत के बाद दूसरे धर्म के लड़के से किया विवाह, इसके बाद मामा ने…

Koderma News: कोडरमा के डोमचांच से एक मामा की बेरहमी की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि पहले पति की मौत के बाद सुल्ताना नाम की महिला ने दूसरे धर्म के लड़के से विवाह (Inter Caste Marriage) कर लिया।

News Aroma Media
2 Min Read

Koderma News: कोडरमा के डोमचांच से एक मामा की बेरहमी की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि पहले पति की मौत के बाद सुल्ताना नाम की महिला ने दूसरे धर्म के लड़के से विवाह (Inter Caste Marriage) कर लिया।

इससे कुपित होकर महिला के मुंह बोले मामा ने साजिश के तहत उसके पति का Murder कर दिया। अब सुल्ताना इंसाफ की गुहार लगाते हुए थाना से लेकर SP कार्यालय के चक्कर काट रही है।

13 दिसंबर को पति की मौत के बाद 14 दिसंबर को Murder का मामला भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है।

झारखंड : पहले पति की मौत के बाद दूसरे धर्म के लड़के से किया विवाह, इसके बाद मामा ने…- jharkhand-koderma-woman-married-a-boy-of-another-religion-after-the-death-of-her-first-husband

इस तरह हुई दूसरे पति की हत्या

बताया जाता है कि पहले पति की मौत के बाद 3 साल तक विधवा जिंदगी गुजारने वाली सुल्ताना ने अपने दो बच्चों की परवरिश की खातिर घनश्याम दास से प्रेम विवाह (Love Marriage)  किया और कोर्ट में शादी भी रचाई, लेकिन मुस्लिम होते हुए सुल्ताना का एक हिंदू लड़के से विवाह करना गांव वालों और खास कर उसके एक मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुल्ताना की मानें तो 13 दिसंबर को उसके मुंह बोले मामा सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

सुल्ताना के दूसरे पति की मौत के बाद उसके फर्दबयान पर डोमचांच थाने में हत्या की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की छानबीन भी जारी है।

SDPO के नेतृत्व में सुपरविजन भी किया जा रहा है। SP अनुदीप सिंह ने बताया कि सुपरविजन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article