New President of JCI: मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन (Sangam Garden) में सामाजिक संस्था JCI रांची का 64वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रांची के IG पुलिस अखिलेश कुमार झा (Akhilesh Kumar Jha) ने कार्यक्रम में शिरकत की।
समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी (JC Vikram Chaudhary) ने अपनी नई युवा टीम के साथ शपथ ग्रहण किया।
अध्यक्ष के रूप में शपथ लेते हुए उन्होंने आने वाले वर्षों में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपना विजन बताया और अपनी टीम को New Vision, New Directionकी प्रेरणा दी। कार्यक्रम में JCI रांची के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर JFS वसुंधरा सिंह, जोन प्रेसिडेंट, जोन 3, जेसीआई इंडिया उपस्थित थीं। अखिलेश कुमार झा ने जेसी विक्रम चौधरी एवं उनकी नई टीम को बधाई दी।
नई टीम इस प्रकार है
सचिव- जेसी मयंक अग्रवाल
उपाध्यक्ष- जेसी निशांत मोदी, जेसी पियूष केडिया, जेसी तरुण अग्रवाल, जेसी साकेत अग्रवाल, जेसी अभिषेक कुमार जैन, जेसी रवि आनंद।
कोषाध्यक्ष- जेसी नटवर बाजोरिया।
संयुक्त सचिव- जेसी कौशल मुरारका।
प्रवक्ता-जेसी अमन पोद्दार।
निर्देशक- जेसी आदित्य जालान, जेसी अक्षत आनंद, जेसी अमन सिंघानिया, जेसी अंकित अग्रवाल, जेसी अंकित मोदी, जेसी अनिमेष निखिल, जेसी अनुभव कुमार अग्रवाल, जेसी दीपक कुमार पटेल, जेसी मनदीप सिंह, जेसी मोहित बागला, जेसी निखिल मोदी, जेसी प्रवीण कुमार अग्रवाल, जेसी राहुल टिबरेवाल, जेसी रौनक टेकरीवाल, जेसी रिषभ जैन, जेसी रोहित दयानी, जेसी संदीप खेमका, जेसी संकेत सरावगी, जेसी शिवि तनेज़ा, जेसी शुभम बुधिया एवं जेसी वैभव जैन।