Delhi Republic Day 2024 : देश की राजधानी नई दिल्ली में 75 वां रिपब्लिक डे (Republic Day) मनाने की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और इस कड़कड़ाती ठंड में भी रिहर्सल चल रहे हैं।
ये साल खास इसलिए भी है क्योंकि इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। कर्तव्य पथ पर हर बार की तरह परेड निकाली जाएगी। ऐसे में अगर आप भी इस परेड को देखना चाहते हैं, तो आप यहां जानें के लिए Online टिकट बुक कर सकते हैं और वो भी घर बैठे।
तो चलिए जानते हैं वो तरीका जिससे आप खुद के लिए और अपनों के लिए गणतंत्र दिवस की परेड की टिकट बुक कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसका प्रोसेस जान सकते हैं…
ऐसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट:-
STEP 1
अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाना है
यहां पर जाकर आपको सबसे पहले ‘बुक यॉर टिकट हेयर’ पर क्लिक करना है
STEP 2
इसके बाद आपको ‘Register to Book Ticket’ पर क्लिक करना है, इसके बाद अपना पूरा नाम भरें
फिर आपको अपनी E-Mail ID भरनी है
इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Request OTP’ पर क्लिक करें फिर रजिस्टर पर क्लिक कर दें
STEP 3
फिर आपको लॉगिन कर लेना है और इसके बाद आप आगे के प्रोसेस को फॉलो करके अपने लिए और अपनों के लिए परेड का टिकट बुक कर सकते हैं
यहीं से आप परेड का टिकट और मेहमानों के लिए ऑनलाइन पास भी ले सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान:-
VVIP सीटों के ठीक पीछे वाली सीटों की कीमत 500 रुपये
दूसरे टिकट का मूल्य 100 रुपये और तीसरे टिकट जो पीछे होंगे उनका मूल्य 20 रुपये है, परेड का टिकट प्राप्त करने के लिए आपे पास सरकारी ID होना अनिवार्य है।