उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ उठी आवाज, JPM ने…

Ranchi News : झारखंड प्रजातांत्रिक मंच (JPM) ने उर्दू शिक्षकों (Urdu Teachers) के रिक्त 3712 पद को समाप्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठाई है।

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand Urdu Teacher : झारखंड प्रजातांत्रिक मंच (JPM) ने उर्दू शिक्षकों (Urdu Teachers) के रिक्त 3712 पद को समाप्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज उठाई है।

इमाम सफी ने बताया कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी प्रोन्नति नियमावली-2024 के प्रारूप (Draft) 2 (1) में उल्लिखित उर्दू शिक्षक के पद को खत्म कर दिया जाएगा। यह निंदनीय है।

इस प्रस्ताव को सरकार वापस ले, नहीं तो आंदोलन (Agitation) किया जाएगा। वहीं, मुख्तार अंसारी ने कहा कि 2022 में भी 543 उर्दू स्कूलों का स्टेटस छीन कर उन्हें सामान्य स्कूल बना दिया गया। इस निर्णय को वापस लिया जाए।

 

Share This Article