Ranchi News: साहिबगंज जिले में हुए अवैध खनन मामले (Illegal Mining Cases) के आरोपित दाहू यादव के बेटे राहुल यादव को पांच दिनों की रिमांड अवधि (Remand Period) पूरी होने के बाद सोमवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के आवासीय कार्यालय में प्रस्तुत किया गया।
जहां से राहुल यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बीते 11 जनवरी को ED ने पांच दिनों की रिमांड पर राहुल यादव (Rahul Yadav) को लिया था। ED के अधिकारियों ने उससे अवैध खनन मामले में पूछताछ की। हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में राहुल ने दो जनवरी को ED कोर्ट में सरेंडर (Surrender) किया था।
इसके बाद कोर्ट ने राहुल यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अवैध खनन मामले में ED ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद ED की विशेष अदालत ने राहुल यादव के खिलाफ 31 मार्च 2023 को गैर जमानती वारंट जारी किया था।
राहुल यादव ने इसे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। याचिका में राहुल की ओर से कहा गया था कि वह ED को अनुसंधान में सहयोग करने के लिए तैयार है। जब कोर्ट उपस्थिति के लिए तिथि निर्धारित करेगी।
वह उस समय उपस्थित हो जायेंगे। इस मामले में मुख्य आरोपित मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल में बंद है।