कोडरमा: जल जीवन मिशन के तहत झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन विधायक डॉ नीरा यादव, उपायुक्त रमेश घोलप ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जल ही जीवन है। लोगों के घरों तक जल पहुंचाने के साथ-साथ जल को बचाना भी आवश्यक है।
उपायुक्त रमेश घोलाप ने कहा कि जल बचाने के लिए सरकार के साथ-साथ हमें भी संकल्प लेना होगा। जनता की सहभागिता सर्वोपरि होनी चाहिए।
उन्होंने कोडरमा जिले की बात करते हुए कहा कि कुछ प्रखंडों में सामान्य से कम वर्षा हुई एवं कुछ प्रखंडों में सामान्य वर्षा हुई है, जिसके कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए पानी को बचाना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा जिला में जल जीवन मिशन के तहत कि वर्ष 2024 तक जिले के 1,32, 323 परिवारों को नल से पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की योजना है।
कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान- जल जीवन मिशन है। कार्यशाला के दौरान जल सरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।