Bandhu Tirkey on ED Summon: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खिलाफ बार-बार ED के समन (Summon) को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने ED को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी समाज में ED की कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। एक चुनी हुई सरकार को चुनौती दी जा रही है। इन लोगों को पता नहीं है कि आदिवासी लोग जनी शिकार भी करते हैं। आदिवासी लोग गुस्सा भी जाते हैं।
यह ED, BD, CD क्या है। ये लोग आदिवासियों की भावना को नहीं समझ रहे हैं। जिस दिन ढल मुगड़ा पत्थर तोड़ने वाला आदिवासियों का पारंपरिक औजार) निकला तो दिक्कत हो जाएगी। आदिवासी CM को BJP नहीं पचा पा रही है।
उन्होंने ED के समन में इस्तेमाल किए गए शब्दों की खुलकर मुखालफत की है।