Ranchi News: सोमवार की रात को नशे में धुत होकर AK-47 राइफल लहराने वाले बॉडीगार्ड (Bodyguard) को SSP ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से न सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर-2 के पास घटना हुई थी।
बताया जाता है कि एक महिला नेत्री का बॉडीगार्ड तनवीर खान (Tanveer Khan) नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज की और उसपर Service Rifle तान दी। जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे विरासत में ले लिया था।