FIH Hockey Olympic Qualifier: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Hockey Olympic Qualifier) में मंगलवार को जापान (Japan) ने चिली (Chile) को 2-0 से हराकर Semi-Final में जगह बना लिया।
पूल ए में जर्मनी के बाद जापान सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।
जापान और चिली के खिलाफ मुकाबला खेला गया। जापान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मुकाबले के एक मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर जीतकर चिली पर दबाव बना दिया। जापान की काना उराता ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर जापान 1-0 से लीड दिला दी।
जापान के लिए दूसरा गोल मियु हसेगवा ने किया। चिली के डिफेंस को भेदकर मुकाबले के 23 वें मिनट में फाइल गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। मुकाबले के बाकी समय में जापान हावी रहा लेकिन मुकाबले के अंत तक स्कोर 2-0 ही रहा।