धनबाद में होटल और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर IT की RAID

बताया जा रहा है कि इस टीम में झारखंड के अलावा बिहार के IT Department के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, सुरेश चौधरी, मन्नू सिंह और दीपक पोद्दार के आवास, ऑफिस, होटल और भट्टों पर छापेमारी कर रही है।

News Aroma Media
2 Min Read

Dhanbad IT Raid: आयकर विभाग की टीम बुधवार को धनबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) की यह कार्रवाई कोयला और होटल के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां हो रही है। आयकर विभाग की 20 सदस्यीय टीम 10 अलग-अलग गाड़ियों में सवार सुबह छह बजे यहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस टीम में झारखंड के अलावा बिहार के IT Department के अधिकारी भी शामिल हैं।

टीम कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, सुरेश चौधरी, मन्नू सिंह और दीपक पोद्दार के आवास, ऑफिस, होटल और भट्टों पर छापेमारी कर रही है। दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में IT की जांच जारी है।

धनबाद में होटल और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर IT की RAID - dhanbad-it-raid-on-hotels-and-premises-of-coal-traders

- Advertisement -
sikkim-ad

बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात

दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा पर भी छापेमारी चल रही है।

इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि का नाम सामने आया है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास को भी आयकर की टीम खंगाल रही है। मौके पर बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात हैं।

 

 

Share This Article