Ranchi Sports News: राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में बुधवार को हुए 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता (National School Sports Competition) 2023-24 के अंतर्गत अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता (Under-14 Boys-Girls Football Competition) में कुल चार मैच खेले गए।
प्रतियोगिता का आयोजन रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के अलावा मोरहाबादी के मंदिर मैदान और फुटबॉल स्टेडियम में हुआ।
पहला मैच तेलंगाना बनाम विद्याभारती के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विद्याभारती की टीम ने तेलंगाना को 1-0 से पराजित किया। दूसरा मैच छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु की बालिका टीम के बीच हुआ।
इसमें तमिलनाडु की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ की टीम को 5-0 से पराजित किया। तीसरा मैच महाराष्ट्र बनाम विद्याभारती के बीच हुआ। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने विद्याभारती की टीम को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया।
केरल और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले में केरल ने दो गोल कर जीत अपने नाम की जबकि एक गोल कर छत्तीसगढ़ रनरअप रहा। आज का अंतिम मैच महाराष्ट्र और आंध्रा प्रदेश के बीच हुआ। इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने आंध्रा प्रदेश को 3-0 से पराजित किया।