Ranchi Law and Order: राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) और ED की मुख्यमंत्री से पूछताछ से पहले 18 जनवरी को Law and Order को लेकर जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, IG, DIG, DC, SSP ओर SP शामिल रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में राज्य के लॉ एंड आर्डर की समीक्षा की जायेगी।
ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है। 20 जनवरी को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री ने समय दिया है।
ED ने पत्र में लिखा है कि इससे पहले आपको पत्र समन का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में निदेशालय इसका अनुपालन कराने के लिए बाध्य होगा और आपका बयान दर्ज करने के लिए खुद ही आपके पास पहुंचेगा।
ऐसी स्थिति में विधि व्यवस्था बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए अपने ही स्तर से राज्य के मुख्य सचिव और DGP को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित निर्देश दें।