RIMS Plastic Surgery Department: RIMS के न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने 17 वर्षीय बच्ची के सिर से करीब तीन किलो का ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) निवासी इस बच्ची को जन्म से सिर और गर्दन के पीछे के एक ट्यूमर की वजह से चलने, सिर तथा गर्दन हिलाने में काफी परेशानी होती थी।
इसे मेडिकल की भाषा में प्लेक्सीफॉर्म फॉर्म न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस (Plexiform form neurofibromatosis) कहते हैं।
परिजनों ने कई अस्पतालों में इलाज के लिए भाग दौड़ की लेकिन ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए सभी ने इलाज करने से इनकार कर दिया। अंततः यह बच्ची रिम्स के न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery) विभाग में प्रो (डॉ) सीबी सहाय की यूनिट में भर्ती हुई।
न्यूरो सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की टीम ने बुधवार को कई घंटों तक चले इस जटिल ऑपरेशन से ट्यूमर को हटाया। यह ट्यूमर काफी बड़ा था और रक्तस्राव वाला ट्यूमर होने की वजह से टीम को ऑपरेशन करने में काफी जटिलता का सामना करना पड़ा।
मरीज की स्थिति अभी बेहतर है और स्वस्थ्य होने पर जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।
इस ऑपरेशन में न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ CB सहाय, Plastic Surgery Department से डॉ विक्रांत, डॉ सौरभ के अलावा डॉ राजीव, डॉ दीपक, डॉ विकास, डॉ रवि, डॉ संजीव, डॉ प्रतिभा, डॉ मोनिका, डॉ अमृता, डॉ सचिन, डॉ सुरभि, डॉ नरेश सहित अन्य शामिल थे।