Palamu Rape Case: इस तरह की घटनाएं समाज में हर किसी का सिर शर्म से झुका देती हैं।
जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के निवासी बाल्केश राम (57) ने 12 वर्षीय नाबालिग (Minor) के साथ शनिवार को दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया है।
प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पीड़िता की मां, बिहार के डिहरी ऑन सोन में आलू कोड़ने गई थी। बालकेश राम ने अकेला देख कर उसे कुर्थी देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के माता-पिता के घर आने के बाद उसके माता-पिता ने हैदरनगर थाना को लिखित आवदेन दिया।
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु DSP राजीव रंजन ने बालकेश राम को न्यायिक जेल पहुंचा दिया है।