Koderma News: मरकच्चो थाना अंतर्गत नवविवाहिता की हत्या मामले में Police ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। SP अनुदीप सिंह ने अपने कार्यालय में गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को मरकच्चो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरोटांड में एक नवविवाहिता का शव कुए में होने की सूचना मिली।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) प्रवीण पुष्कर के नेतृत्य में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम को जांच क्रम में नवविवाहिता का पिता एवं मायके पक्ष ने यह बात बताया कि दहेज के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी नवविवाहिता बेटी की हत्या की है। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतका के पिता दशरथ प्रसाद के लिखित आवेदन के आधार पर मरकच्चो थाना (Markachho police station) में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय कुमार यादव और चन्द्रीका देवी शामिल हैं।