RIMS CTVS Department: RIMS के CTVS विभाग ने हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की ऑपरेशन कर जान बचायी है।
गुरुवार को रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले यह मरीज़ CTVS विभाग में हृदय संबंधित समस्या लेकर प्रो (डॉ) विनीत महाजन के पास पहुंचा था।
मरीज़ की स्थिति इतनी खराब थी कि उस से कुछ कदम भी चल पाना संभव नहीं हो पा रहा था।
25 प्रतिशत ही काम कर रहा था मरीज का हार्ट
आकस्मिकी जांच में पता चला कि मरीज का हृदय 25 प्रतिशत ही कार्य कर पा रहा है। 16 जनवरी को ऑपरेशन के दौरान देखा गया की मरीज के हृदय की बहुत-सारी कोशिकाएं सूख (Necrosis) चुकी थी जिसके लिए कृत्रिम रूप से मुख्य शिरा (Aorta) को सहयोग के लिए बैलुन पंप (IABP) के सपोर्ट पर रखा गया, जिससे की ऑपरेशन सफल हो पाया।
धीरे-धीरे कृत्रिम सपोर्ट को अब कम किया जा रहा है। अभी मरीज की हालत स्थिर है एवं सामान्य रूप से बातचीत कर रहा है। यह एक कठिन हृदय ऑपरेशन (Heart operation) है और इसके लिए उच्च तकनीक वाली जीवन रक्षक सहायता की आवश्यकता होती है।
निजी अस्पताल में इस सर्जरी की लागत लगभग 5-7 लाख रूपये है।