CM Hemant Soren Visit to Khunti: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का 20 जनवरी को खूंटी (Khunti) दौरा प्रस्तावित है। वे यहां से अबुआ आवास योजना (Abua Awas Yojna) के लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
हालांकि, मुख्यमंत्री को 20 जनवरी को ED के सामने पूछताछ के लिए पेश भी होना है। ऐसे में संभावना है कि उनका खूंटी का कार्यक्रम रद्द भी हो सकता है।
DBT के माध्यम पैसा ट्रांसफर किये जाने की जानकारी
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सभा NHPC मैदान में होगी। यहीं से वे लाभुकों के खाते में पैसा Transfer करेंगे।
इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं की भी शुरुआत होगी। इस संबंध में खूंटी DC लोकेश मिश्रा ने बताया कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खूंटी आगमन होना है। DC ने कार्यक्रम के रद्द होने की संभावना जताते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।
साथ ही बताया कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम पैसा ट्रांसफर किये जाने की जानकारी मिली है।