Mahua Moitra Vacated the Government Bungalow: तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सरकारी बंगला नंबर 9 बी टेलीग्राफ लेन (B Telegraph Lane) को आज शुक्रवार सुबह 10 बजे खाली कर दिया। मकान को संपदा निदेशालय को सौंप दिया गया है।
TMC नेता महुआ मोइत्रा कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक मकान अधिकारियों के आने से पहले ही खाली कर दिया गया था और जबरन कोई निष्कासन नहीं हुआ।
दिल्ली हाई कोर्ट ने Notice पर रोक लगाने से इनकार कर दिया
लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद TMC नेता महुआ मोइत्रा को आवंटित सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया था। इसके खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने संपदा निदेशालय के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके बाद आज संपदा निदेशालय की टीम मोइत्रा का बंगला खाली करवाने के लिए पहुंची थी।