Congress MLA Irfan Ansari Cried : पूर्व निर्धारित डेट के अनुसार शनिवार को CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम की पूछताछ हो रही है।
यह खबर मिल रही है कि हेमंत सोरेन को समर्थन देने के लिए सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता पारंपरिक हथियारों संग मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हैं।
इस बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का एक वीडियो Social Media पर Viral हो रहा है, जिसमें इरफान CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से लिपट कर रो रहे हैं, तभी हेमंत सोरेन उनकी पीठ पर हाथ रख कहते हैं कि मैं कहीं नहीं जा रहा। यह वीडियो खुद इरफान अंसारी की ओर से शेयर किया गया है।
अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे*
अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया। अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना। pic.twitter.com/jtIIyG20C3— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) January 20, 2024