Link opened CTET Apply : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) और दूसरे राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास अभ्यर्थियों के आवेदन करने के लिए लिंक खोल दिया है।
झारखंड के वैसे स्थानीय निवासी जो CTET या पड़ोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण हैं, वे इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 23 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि तक Online आवेदन कर सकेंगे।
24 जनवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 25 जनवरी तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 26 जनवरी तक किया जा सकता है।