Ranchi NIA News: टेरर फंडिंग केस में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) तीन बड़े नक्सलियों का वीडियो तैयार कर उनकी आवाज का मिलान करायेगी।
तीन बड़े नक्सलियों में होटवार जेल (Hotwar Jail) में बंद कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ उर्फ अविनाश, नुनुचंद महतो उर्फ नुनुलाल उर्फ लखन और हजारीबाग ओपन जेल में रहने वाले मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो शामिल है।
इन लोगों की आवाज का वीडियो रिकॉडिंग तैयार करायेंगे
NIA के अधिकारी 22 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच संबंधित जेल में जाकर इन लोगों की आवाज का वीडियो रिकॉडिंग तैयार करायेंगे। NIA के अधिकारी अपने साथ राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के एक वैज्ञानिक को भी साथ लेकर जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि टेरर फंडिंग को लेकर रांची NIA में नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2022 में केस दर्ज हुआ था।
इस केस में उक्त तीन नक्सलियों को एनआइए ने 10 अक्तूबर 2023 को रिमांड पर लिया था, जिसके बाद से केस में अनुसंधान जारी है। इस केस में NIA ने जांच के दौरान कई लोगों के खिलाफ कई तरह के सबूत इकट्ठे किए थे था।