Ranchi News : झारखंड सिविल सेवा Backlog Exam रविवार को राजधानी Ranchi के पांच परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें करीब 3400 अभ्यर्थियों को Admit कार्ड जारी किया था।
परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम चार बजे तक हुई।
यह परीक्षा 10 सीटों के लिए हुई। इस परीक्षा के लिए 2017 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी विज्ञापन संख्या 27/2017 है।