खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान चर्चा के क्रम में एए बीए सीए डी यथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं स्थानीय स्तर के पर्यटन स्थलों की श्रेणियों के आधार पर विचार-विमर्श किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में पर्यटन की अधिक संभावनाएं हैं। खूंटी पर्यटन का आकर्षण केंद्र है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जाएंगे।
लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेद्श्य से उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। साथ ही पेरवाघाग, पंचघाघ, दशम फॉलए लटरजंग व पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के दृष्टिकोण व स्थानीय लोगों के रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का स्वयं भोजन बनाने पर रोक रहेगी।
ऐसा देखा जाता है कि पर्यटकों द्वारा भोजन बनाने के क्रम में स्थल पर गंदगी की जाती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा निश्चित स्थलों पर पर्यटकों के लिए भोजन तैयार किए जाएगे।
इसमें सखी मण्डल की दीदियों को भी जोड़ा जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सभी पर्यटन स्थलों पर किसी भी प्रकार के थर्माकोल व सिंगल यूज़ प्लास्टिक की प्लेटें पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी।
पर्यटक स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए पत्तल का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही नियमों का पालन न करने वालों व गंदगी के कारक बनने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय वस्तुओं व बाजार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों से स्थानीय सामग्रियों का प्रयोग किये जाने के लिए आवश्यक रूप से प्रयास भी किए जाएंगे।
बैठक के दौरान पर्यटन स्थलों में चार पहिया वाहनों के लिए 40 रुपये पार्किंग व दो पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क का निर्धारण किया गया। इसी कड़ी में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विकसित पर्यटन स्थलों पर पर्यटन समिति का गठन किया जाए।
उक्त समिति द्वारा पर्यटन स्थल की देख-रेख, साफ-सफाईए,पार्किंग आदि रख-रखाव किया जाएगा। इसके अलावा सीईओए जिला परिषद द्वारा सभी पर्यटन स्थलों में मूल आवश्यकताओं, शौचालय व पेयजल आदि की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।
मौके पर उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार को चलंत शौचालय के क्रय के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पर्यटन स्थलों में नेटवर्क नहीं है, इसके लिए टेलीकॉम नेटवर्क को सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों पर कूड़ेदान आदि की भी व्यवस्था की जाए।