धनबाद: जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेश ने शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर एवं परिसर में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और बीआरसी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
शिक्षा पदाधिकारी खेस ने निरीक्षण के दौरान बालिका विद्यालय के शिक्षिका गण तथा उच्च विद्यालय के शिक्षक गण एवं बीआरसी कार्यालय के सभी कर्मी की उपस्थिति को दर्ज किया।
वहीं बीईओ जियारूल इस्लाम के बारे में बताया गया कि वह विभाग से संबंधित विशेष बैठक में शामिल होने बाहर गए हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बालिका विद्यालय में शिक्षिका की कमी को देखते हुए उच्च विद्यालय के शिक्षक को निर्देश दिया कि गणित तथा विज्ञान विषय बालिका विद्यालय की छात्राओं को पढ़ाएं।
बालिका विद्यालय की वार्डन लुईस हेंब्रम ने शिक्षा पदाधिकारी के सामने सुनिश्चित लाइट व्यवस्था के विषय को रखा।
वहीं विधायक प्रतिनिधि के तौर पर अजीत मिश्रा ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज बड़वाद में देने एवं बड़वाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए फतेहपुर उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने का अनुरोध किया।
खेस ने उच्च विद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर अभिभावकों से संपर्क कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाएं।