BOKARO NEWS: रविवार की शाम को रामगढ़ (Ramgarh) में Office की किसी बात पर लड़ाई हो गई। इसमें युवक के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
वारदात जिले के West बोकारो OP क्षेत्र की है। ओपी प्रभारी बलवंत दुबे ने इस संबंध में बताया कि विवाद में गोली चली है। जिसमें एक कर्मी को गोली लगी है उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से Pistol बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान हुवाग-बलसगरा के रहने वाले शोएब के तौर पर हुई हैं। वह भारत फाइनेंस (Bharat Finance) के ऑफिस में काम करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
कंपनी के कैशियर से पूछताछ
हत्या की वजह दफ्तर का ही विवाद बताया जा रहा है। हालांकि किस बात पर लड़ाई हुई थी, ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बलवंत दुबे ने शोएब के शव को अपने कब्जे लेकर Postmortem के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पुलिस भारत फाइनेंस (Bharat Finance) के ब्रांच कैशियर को पूछताछ कर रही है।