Without Ticket Train Travel : झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) में ट्रेनों में बिना Ticket सफर करने वाले यात्रियों की धड़पकड़ करने के लिए सोमवार को रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इन रूट की ट्रेनों पर हुई Checking
वर्द्धमान Passenger, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, तथा साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर आदि ट्रेनों में टिकट जांच की गई।
जांच के दौरान कई यात्री बिना टिकट के सफर करते पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों से जुर्माना वसूलते हुए बिना Platform Ticket व बिना यात्रा टिकट के सफर नहीं करने की हिदायत दी गई ।
मौके पर टीई आरएस मंडल, कमल कुमार दुबे, राजू चौधरी आदि रेलकर्मी थे।