Bokaro News: बोकारो (Bokaro) के पेटरवार के एक Hotel संचालक ओम प्रकाश प्रसाद का रविवार की देर रात मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 56 वर्ष थी। Hotel मालिक बीमार थे अतः इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया।
33 सालों से होटल व्यवसाय में थे संलिप्त
होटल व्यवसाई साल 1990 से Hotel व्यवसाय से जुड़े थे। वे पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार को दिवंगत का अंतिम संस्कार बुंडू स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया।
उनके निधन पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो (Dr Lambodar Mahato) सहित अन्य दुकानदारों ने गहरी शोक संवेदना (Condolence) व्यक्त की है।