Ram Mandir Celebration Palamu: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मेदिनीनगर (Medininagar) में प्रथम महापौर अरुणा शंकर के सौजन्य से एवं पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chamber of Commerce and Industries) के नेतृत्व में सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकली गयी।
गीता भवन से शोभायात्रा निकली। इसमें श्रीराम दरबार की झांकी भी निकाली गई। दीप व अबीर गुलाल के साथ नृत्य करने वाली महिला कलाकार Kolkata से शामिल हुई। बुलेट पर महाराष्ट्रीयन लड़कियां Sri Ram का ध्वज लेकर चल रही थी। महात्मा शंख बजा रहे थे।
बंगाल की महिला ढाकी ने नृत्य प्रस्तुत किया और स्थानीय आदिवासी नृत्य झांकी की प्रस्तुति की गई। कोयल रिवर फ्रंट पर शाम में गंगा आरती और आतिशबाजी हुई। घाट को हजारों दीप से सजाया गया।
शोभायात्रा दोपहर बाद गीता भवन से निकली। नेतृत्व प्रथम महापौर अरूणा शंकर ने किया।
शोभा यात्रा में रथ पर सवार राम, सीता लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी थी। शोभा यात्रा गीता मंदिर से होते डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, डाबर रोड, पांच मुहान, बाटा रोड, घास पट्टी होते कोयल रिवर फ्रंट गंगा आरती मंच तक पहुंची।
जहां संध्या में विशेष आरती, आतिशबाजी एवं हर घाट पर हजारों दीप जलाए गए। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश सोनी एवं आलोक माथुर थे।
आरती के बाद Delhi और कानपुर से आए कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर, राधा कृष्ण की होली, राजाभिषेक, शिव तांडव की प्रस्तुति एवं मशहूर गायिका इशरत जहां के द्वारा भजन का कार्यक्रम कोयल रिवर फ्रंट पर ही हुआ।
शोभायात्रा और आरती में बतौर मुख्य अतिथि सांसद बीडी रामजी, प्रथम महापौर अरुणा शंकर, सांसद प्रतिनिधि समेत भाजपा नेता, शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग शामिल हुए। ।