Former Ranchi DC Chhavi Ranjan: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लैंड स्कैम (Land Scam) के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की डिफॉल्ट बेल (Default Bail) पर सुनवाई हुई।
इस मामले में कोर्ट ने ED को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अब शीर्ष अदालत 23 फरवरी को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा।
बता दें कि छवि रंजन अभी न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें डिफॉल्ट बेल देने से रांची ED के स्पेशल कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) मना कर चुका है।
डिफॉल्ट बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मित्तल की कोर्ट में सुनवाई हुई। छवि रंजन की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल और अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने बहस की।
छवि रंजन ने जिस केस में डिफॉल्ट बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, वह चेशायर होम रोड स्थित भूखंड की खरीद-बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में ED ने ECIR 1/2022 दर्ज किया है।