Dhanbad Nisha Murder Case Solve: धनबाद (Dhanbad) के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित Shriram Plaza में चल रहे TATA म्युचुअल फंड के कार्यालय में बीते रविवार को हुए हत्याकांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपित ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
कांड का अनुसंधान अभी भी जारी
धनबाद के DSP विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिनहा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ निवासी 27 वर्षीय निशा कुमारी की हत्या TATA म्युचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय नीरज आनंद ने ही किया था।
हत्या का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग और उसके बाद हुआ आपसी विवाद था।
हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद
उन्होंने बताया कि Tata Mutual Fund के ऑफिस के पूर्व कर्मचारी निशा कुमारी का शव सोमवार सुबह टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस से बरामद हुआ था। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त Tata MF, श्रीराम प्लाजा ऑफिस के मैनेजर नीरज आनन्द को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया। आरोपित का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि निशा कुमारी Tata Mutual Fund कार्यालय, श्रीराम प्लाजा में अक्टूबर 2022 से Computer Operator के पद पर कार्यरत थी। कांड का अनुसंधान अभी भी जारी है।