Dead body found in Suspicious condition: धनबाद (Dhanbad) के कतरास थाना क्षेत्र के पचगढ़ी बाजार निवासी मसाला व्यवसायी नरेश अग्रवाल के पुत्र निकुंज अग्रवाल (25) की बुधवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति लाश पाई गईं हैं। मौत का कारण अभी ज्ञात नही हैं।
क्या हैं मौत का कारण
मृतक के परिजनाे ने मौत का कारण हार्ट अटैक (Heart Attack) बताया हैं। जबकि आसपास के इलाके में आत्महत्या (Suicide) करने की चर्चा है।
घर के युवा सदस्य की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता नरेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह में वह और निकुंज एक साथ नास्ता किया। इसके बाद वह चले गए थे, जब वापस आये, तो देखा कि निकुंज घर में गिरा पड़ा है। उसे आनन-फानन में निचितपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
निकुंज उनका इकलौता पुत्र था। मामले की सूचना कतरास पुलिस को नहीं थी। इधर, परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए लिलोरी मंदिर श्मशान घाट ले गए।