Car Auto Collapse: रांची-गुमला (Ranchi-Gumla) मुख्य मार्ग पर कुरगी गांव के पास एक कार तथा ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर में रांची हाई कोर्ट (Ranchi High Court) के अधिवक्ता प्रभुनाथ प्रसाद (Prabhunath Prasad) (63वर्ष) वर्ष की मौत हो गई।
कब हुई घटना
घटना बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे की है। वह एदलहातू रांची के निवासी थे। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल अधिवक्ता प्रभुनाथ को देवकमल बाजरा अस्पताल पहुंचाचा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रभुनाथ प्रसाद अपनी ओमनी कार से Ranchi से बेड़ो की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे एक टेम्पो से कार की टक्कर हो गई।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) कार और टेम्पो को जब्त कर लिया है। मौके से Tempo चालक फरार हो गया।