Sahibganj Mirzachowki Police station: गृह मंत्रालय (Home Ministry) भारत सरकार ने सर्वोत्तम थानों के श्रेणीकरण में साहिबगंज जिले के मिर्चाचौकी थाने को देश भर में सातवां और झारखंड में प्रथम स्थान से सम्मानित किया है।
इसे लेकर बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में DGP अजय कुमार सिंह ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन को गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी Certificate of Excellence प्रदान कर सम्मानित किया ।
साथ ही तत्कालीन एसपी और वर्त्तमान में डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम,पूर्व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी और प्रभात कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पूरे देश में झारखंड का सिर उंचा हुआ
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता DGP अजय कुमार सिंह ने की।मौके पर DGP ने कहा कि साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना को पूरे देश में 7वां एवं राज्य में प्रथम स्थान लाना झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिन पदाधिकारियों के कार्यों के कारण उक्त उपलब्धि प्राप्त हुई है, वे बधाई के पात्र है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से बेहतर थाना का पुरस्कार मिलने से पूरे देश में झारखंड का सिर उंचा हुआ है। इस पुरस्कार के प्राप्त होने से राज्य के अन्य सभी थानों को उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।